अमृतसर, 12 फरवरी 2025 – पंजाब के अमृतसर बॉर्डर पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 1.1 किलोग्राम हेरोइन के साथ दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह ऑपरेशन 11 फरवरी की रात करीब 10:10 बजे किया गया, जब खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस और BSF ने चेकपोस्ट लगाकर तस्करों को दबोच लिया।
गुप्त सूचना पर हुई जबरदस्त रेड
BSF की इंटेलिजेंस विंग को 11 फरवरी को सूचना मिली थी कि अमृतसर बॉर्डर के जरिए नशे की तस्करी की जा सकती है। सूचना पक्की लगने पर BSF और ANTF की टीमों ने तुरंत हरकत में आते हुए गांव छोटा फतेहवाल, जिला अमृतसर के पास नाकाबंदी कर दी।
जैसे ही तस्कर मौके पर पहुंचे, सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर ली और दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से दो पैकेट संदिग्ध हेरोइन (कुल वजन 1.100 किलोग्राम) और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई।
गांव सारंग देव के रहने वाले हैं आरोपी
गिरफ्तार किए गए दोनों तस्कर गांव सारंग देव, थाना अजनाला, जिला अमृतसर के रहने वाले हैं। फिलहाल, दोनों आरोपियों को ANTF अमृतसर के हवाले कर दिया गया है और उनसे कड़ी पूछताछ जारी है।
BSF और पंजाब पुलिस की नशे के खिलाफ मुहिम जारी
अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर लगातार नशे की तस्करी की कोशिशें हो रही हैं, लेकिन BSF और पंजाब पुलिस की सतर्कता इन कोशिशों को बार-बार नाकाम कर रही है। इस ताजा कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सुरक्षा एजेंसियां देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने और नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद हैं।
जनता को सतर्क रहने की अपील
BSF ने आम जनता से भी अपील की है कि यदि किसी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिले, तो तुरंत सुरक्षा एजेंसियों को सूचित करें। नशे के खिलाफ इस जंग में जनता की भागीदारी बेहद जरूरी है।
(BSF पंजाब फ्रंटियर के जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जारी)