Bathinda मर्डर केस: Punjab पुलिस का बड़ा एक्शन, मृतक अपराधी के 2 साथी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद!

बठिंडा मर्डर,पंजाब पुलिस
---Advertisement---

चंडीगढ़, 17 फरवरी:

Bathinda के सनसनीखेज मर्डर केस में Punjab पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) और Bathinda पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए मृतक अपराधी ओवरसीयर सिंह उर्फ सतिंदर सिंह उर्फ सत्ती के दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से दो .32 बोर पिस्तौल और पांच कारतूस भी बरामद किए हैं।

Bathinda मर्डर केस: Punjab पुलिस का बड़ा एक्शन, मृतक अपराधी के 2 साथी गिरफ्तार, दो पिस्तौल बरामद!
Punjab Police

गिरफ्तार हुए अपराधी कौन? गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह गिल (निवासी गांव बुर्ज गिल, Bathinda) और अवतार सिंह उर्फ ढिल्लों (निवासी गांव भाई रूपा, बठिंडा) के रूप में हुई है।

कैसे पकड़े गए अपराधी? ADGP AGTF प्रमोद बान,Bathinda के मुताबिक, जांच के दौरान इन दोनों की संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद पुलिस टीमों ने गांव भाई रूपा से दोनों को धर दबोचा। इन दोनों आरोपियों ने मर्डर के दौरान जवाबी फायरिंग की थी और इन्हें क्रॉस-FIR केस में गिरफ्तार किया गया है।

गुरप्रीत सेखों गैंग के चार गुर्गे पहले ही गिरफ्तार! इससे दो दिन पहले ही पंजाब पुलिस ने गुरप्रीत सेखों गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया था, जो ओवरसीयर सिंह की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने उनके पास से एक .32 बोर की पिस्तौल और छह कारतूस भी बरामद किए थे।

कैसे हुई थी ओवरसीयर सिंह की हत्या? ओवरसीयर सिंह, जो Bathinda के भाई रूपा गांव का रहने वाला था और एक कुख्यात अपराधी था, को 5 फरवरी की सुबह करीब 4 बजे पड़ोसियों ने अपने साथियों संग मिलकर मौत के घाट उतार दिया था। इस हत्या की वजह आपसी रंजिश बताई जा रही है।

क्या बोले DGP गौरव यादव? DGP गौरव यादव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपी पहले भी कई संगीन अपराधों में शामिल रह चुके हैं और उन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस इस केस की पूरी कड़ी खंगाल रही है।

क्या कहती है FIR? इस मामले में थाना फूल, Bathinda में FIR नंबर 11 दर्ज की गई थी। आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125, 351(2), 25 और 27 के तहत केस दर्ज किया गया है, जबकि क्रॉस-FIR में धारा 109 भी जोड़ी गई है।

सीएम Bhagwant Maan के मिशन पर पुलिस! पंजाब पुलिस मुख्यमंत्री Bhagwant Maan के निर्देशानुसार राज्य को सुरक्षित और अपराध मुक्त बनाने के मिशन पर काम कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

Punjab CM Bhagwant Mann diagnosed with leptospirosis: What we know about  the disease – Firstpost

Also Read : Batala प्रशासन की लापरवाही बनी मौत की वजह – फिर हुई एक जानलेवा टक्कर!

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---