फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: हथियार और नशे की खेप बरामद!

---Advertisement---

फिरोजपुर बॉर्डर पर बीएसएफ की बड़ी कार्रवाई: हथियार और नशे की खेप बरामद!

फिरोजपुर, 11 फरवरी 2025: बॉर्डर पर एक बार फिर बीएसएफ के जवानों ने तस्करों की नापाक साजिश को नाकाम कर दिया। बीएसएफ की इंटेलिजेंस विंग से मिली पक्की सूचना के बाद फिरोजपुर जिले के बॉर्डर इलाके में एक जबरदस्त सर्च ऑपरेशन चलाया गया।

खेत से बरामद हुए हथियार और नशा

10 फरवरी की शाम करीब 7 बजे, बीएसएफ के जवानों ने फिरोजपुर जिले के गांव कमलेवाला के पास खेतों में तलाशी ली। इस दौरान जवानों को 01 ऑस्ट्रियन ग्‍लॉक पिस्टल, 02 मैगजीन और 35 ग्राम संदिग्ध नशीला पदार्थ बरामद हुआ।

तस्करी की नई चाल: अंधेरे में चमकने वाले संकेत!

तस्करों ने इस खेप को पीले चिपकने वाले टेप में लपेट रखा था। हैरान करने वाली बात यह रही कि पिस्टल के साथ एक स्टील रिंग और एक इल्युमिनेशन स्टिक (अंधेरे में चमकने वाली स्टिक) भी लगी हुई थी। इससे साफ होता है कि तस्करों ने इसे रात के समय बॉर्डर पार से गिराया होगा ताकि उनके साथी इसे आसानी से खोज सकें।

बीएसएफ की सतर्कता से फिर नाकाम हुई तस्करी

बीएसएफ इंटेलिजेंस की पुख्ता जानकारी और जवानों की मुस्तैदी ने एक बार फिर अवैध हथियार और नशे की तस्करी के मंसूबों को चकनाचूर कर दिया। पंजाब फ्रंटियर के बीएसएफ प्रवक्ता ने कहा कि इस तरह की हरकतों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और बॉर्डर पर सुरक्षा के इंतजाम और कड़े किए जाएंगे।

सीमा पर बढ़ती तस्करी की घटनाओं के बीच बीएसएफ की यह कार्रवाई तस्करों के लिए कड़ा संदेश है कि उनकी हर हरकत पर कड़ी नजर रखी जा रही है.

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---