Dera Baba Nanak , 02 मार्च – बाबा नानक नगर काउंसिल चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और आम आदमी पार्टी (आप) ने शानदार जीत दर्ज की है। कुल 13 वार्डों में से 9 वार्डों पर ‘आप’ ने कब्जा जमाया, जबकि कांग्रेस को मात्र 4 सीटों से संतोष करना पड़ा।
73.5% मतदान, शांतिपूर्ण संपन्न हुए चुनाव आज संपन्न हुए इन चुनावों में सुबह 07:00 बजे से शाम 04:00 बजे तक कुल 73.5% मतदान हुआ। जिला चुनाव अधिकारी-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री उमा शंकर गुप्ता ने बताया कि चुनाव पूरी तरह शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए और मतगणना के बाद आधिकारिक नतीजे घोषित कर दिए गए।
वार्डवार जीत का समीकरण: डिप्टी कमिश्नर श्री गुप्ता के अनुसार, ‘आप’ के 9 विजयी उम्मीदवार इस प्रकार हैं:
- वार्ड 1: सुखविंदर सिंह
- वार्ड 2: हरिंदर सिंह
- वार्ड 3: सुखविंदर कौर
- वार्ड 4: रजत मरवाहा
- वार्ड 5: शिखा गुप्ता
- वार्ड 6: सतपाल
- वार्ड 7: मोनिका कुमारी
- वार्ड 10: मनीषा
- वार्ड 11: कुलविंदर सिंह
वहीं, कांग्रेस के खाते में सिर्फ 4 सीटें आईं:
- वार्ड 8: गुरनाम सिंह
- वार्ड 9: बलबीर कौर
- वार्ड 12: सुखजीत सिंह
- वार्ड 13: परमजीत कौर
प्रशासन और सुरक्षाबलों को धन्यवाद चुनाव अधिकारी श्री उमा शंकर गुप्ता ने नगर काउंसिल चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष बनाने के लिए सभी मतदाताओं, राजनीतिक दलों, सुरक्षाकर्मियों और चुनाव कर्मियों को धन्यवाद दिया।

अब देखना होगा कि ‘आप’ नगर काउंसिल में अपने 9 पार्षदों के साथ विकास कार्यों को किस तरह आगे बढ़ाती है।
Also Read : Punjab में भ्रष्टाचार पर बड़ा वार! 52 पुलिस अधिकारी बर्खास्त, DGP ने दिए कड़े निर्देश
#Dera baba nanak MC election result