‘India’s Got Latent’ का बड़ा खुलासा: न जजों को पैसे, न स्क्रिप्टेड ड्रामा!

India's Got Latent' का बड़ा खुलासा: न जजों को पैसे, न स्क्रिप्टेड ड्रामा!
---Advertisement---

मुंबई: रियलिटी शो ‘India’s Got Latent’ को लेकर सोशल मीडिया पर मची हलचल के बीच एक बड़ा खुलासा हुआ है! मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Apoorva Mukhija और यूट्यूबर Ashish Chanchlani ने पुलिस को दिए अपने बयान में साफ-साफ कहा है कि यह शो पूरी तरह रियल है, यानी इसमें कोई स्क्रिप्टेड ड्रामा नहीं है!

खुलकर बोलने की आजादी, लेकिन नहीं मिलता कोई पैसा!

बयान में यह भी बताया गया कि शो में जजों और प्रतिभागियों को पूरी आजादी दी जाती है कि वे बिना किसी दबाव के खुलकर अपनी बात कह सकें। चौंकाने वाली बात यह है कि इस शो में जजों को कोई पैसे नहीं दिए जाते! हां, लेकिन उन्हें एक खास सुविधा जरूर दी गई है—वह शो के कंटेंट को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सकते हैं।

टिकट से जुटता है प्राइज मनी!

अगर आप सोच रहे हैं कि शो के विनर को इनाम की रकम कहां से मिलती है, तो इसका जवाब भी आपको चौंका देगा! ‘India’s Got Latent’ में दर्शक बनने के लिए टिकट खरीदना जरूरी है और यही टिकट बिक्री से आने वाला पैसा शो के विनर को प्राइज मनी के रूप में दिया जाता है। यानी, जितनी ज्यादा ऑडियंस, उतना बड़ा इनाम!

'India's Got Latent' का बड़ा खुलासा: न जजों को पैसे, न स्क्रिप्टेड ड्रामा!
‘India’s Got Latent’

मुंबई पुलिस ने किया खुलासा, ट्रोलर्स को करारा जवाब!

हाल ही में इस शो को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ी थीं, जिसमें इसे स्क्रिप्टेड और पेड बताया जा रहा था। लेकिन अब मुंबई पुलिस के इस बयान के बाद सारी अफवाहों पर विराम लग गया है।

क्या आप इस अनोखे शो का हिस्सा बनना चाहेंगे? टिकट बुकिंग शुरू हो चुकी है!

Also Read : अमृतसर बॉर्डर पर BSF और ANTF की बड़ी कार्रवाई, 1.1 किलो हेरोइन के साथ 2 तस्कर गिरफ्तार

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---