नई दिल्ली, 11 फरवरी 2025: सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक बड़ी खबर ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है! नेशनल कमीशन फॉर वुमन (NCW) ने फेमस यूट्यूबर्स रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना, अपूर्वा मखीजा, जसप्रीत सिंह और आशीष चंचलानी समेत शो “इंडियाज़ गॉट लैटेंट” के प्रोड्यूसर्स तुषार पूजारी और सौरभ बोथरा को तलब किया है। इनपर आरोप है कि शो के दौरान महिलाओं के खिलाफ भद्दे, आपत्तिजनक और नस्लभेदी टिप्पणियां की गईं, जिससे जनता में भारी आक्रोश है।
NCW ने लिया सख्त एक्शन! 17 फरवरी को होगी सुनवाई
NCW की चेयरपर्सन विजया रहाटकर के निर्देश पर इन सभी को 17 फरवरी 2025 दोपहर 12 बजे NCW ऑफिस, नई दिल्ली में हाजिर होने का आदेश दिया गया है। आयोग का कहना है कि ये बयान “समाज की गरिमा और समानता के मूल्यों के खिलाफ हैं”, इसलिए इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा
इस विवाद के बाद सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है। कई यूजर्स इन यूट्यूबर्स का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ ने NCW के इस कदम का समर्थन किया है।
क्या रणवीर, समय और बाकी यूट्यूबर्स इस आरोप से बच पाएंगे या उनके खिलाफ होगी कोई कड़ी कार्रवाई? सभी की निगाहें 17 फरवरी की सुनवाई पर टिकी हैं!
देश दुनिया की बड़ी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
Also Read :- छतबीड़ के पीछे फिर मची ‘रेत लूट’, सरकार और प्रशासन की ‘मिलीभगत’ का आरोप!