मशहूर पत्रकार नीरजा चौधरी ने GNDU में मचाई धूम, छात्रों से की बेबाक चर्चा

Neerja Chowdhury
---Advertisement---

गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी (GNDU) के मास कम्युनिकेशन छात्रों के लिए सोमवार का दिन खास रहा, जब देश की जानी-मानी पत्रकार और कॉलमनिस्ट Neerja Chowdhury ने उनके साथ एक रोमांचक और बेबाक बातचीत की।

सेशन में GNDU के छात्र पूरे जोश के साथ चौधरी से मीडिया की बदलती दुनिया, राजनीति की जटिलताओं और पत्रकारिता के भविष्य पर तीखे सवाल दागते नजर आए। नीरजा चौधरी ने भी बिना लाग-लपेट के अपने अनुभव साझा किए और अपनी किताब के दिलचस्प किस्सों से छात्रों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

मशहूर पत्रकार नीरजा चौधरी ने GNDU में मचाई धूम, छात्रों से की बेबाक चर्चा
Neerja Chowdhury Addressing To GNDU Students

GNDU के कुलपति डॉ. करमजीत सिंह की देखरेख में हुए इस कार्यक्रम का आयोजन डॉ. वसुंधा संभल (हेड, मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट) के नेतृत्व में किया गया। मौके पर डॉ. सना अबसर, डॉ. पलविंदर सिंह, डॉ. दीपिका सराफ, अमनज्योति कौर, निर्वा सफरिया, धीरेका शर्मा और गुरविंदर कौर जैसे प्रतिष्ठित शिक्षक भी मौजूद रहे।

मशहूर पत्रकार नीरजा चौधरी ने GNDU में मचाई धूम, छात्रों से की बेबाक चर्चा

GNDU का यह कदम छात्रों और इंडस्ट्री के दिग्गजों के बीच की खाई को पाटने की दिशा में एक अहम प्रयास है, जिससे उभरते पत्रकारों को ग्राउंड रिपोर्टिंग और मीडिया की असली दुनिया का अहसास हो सके। इस सेशन के बाद छात्र केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं रह गए, बल्कि उन्होंने पत्रकारिता की हकीकत को करीब से महसूस किया!

Also Read : Punjab में भ्रष्टाचार पर बड़ा वार! 52 पुलिस अधिकारी बर्खास्त, DGP ने दिए कड़े निर्देश

Join WhatsApp

Join Now

---Advertisement---